Friday, 1 May 2015

बिल गेट्स ने 1999 में की थीं ये भविष्यवाणियां, सब सच हुईं


 माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने लेकिन डेढ़ दशक पहले अंदाजा लगा लिया था कि तकनीक और व्यापार के क्षेत्र में कुछ बदलाव होंगे। अमेरिकी छात्र मार्कस किरजोनेन ने अपने ब्लॉग पर यह दावा किया है। इन बदलावों में ई-पेमेंट, दामों की तुलना करने वाली वेबसाइटें और ऑनलाइन वित्तीय सुविधा शामिल हैं।
मार्कस ने अपने ब्लॉग में बिल गेट्स की किताब ‘बिजनेस एटदरेट द स्पीड ऑफ थॉट’ का जिक्र किया। 1999 में बिल ने यह किताब लिखी थी। इस किताब में गेट्स ने तकनीक और व्यापार से जुड़ी ऐसी भविष्यवाणियां की थीं, जो आज सच साबित हो चुकी हैं। आइए जानते हैं कि गेट्स ने कैसे देखा था तकनीक का भविष्य।
1. कीमतों की तुलना
लोग एक ही वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग कंपनियों के उत्पादों का दाम जान सकेंगे।
2. स्मार्टफोन
लोग अपेन जेब में छोटे उपकरण लेकर चलेंगे, जिस पर समाचार देखने से लेकर फ्लाइट बुक कराना तक संभव होगा।
3. तुरंत भुगतान
लोग अपने बिल का भुगतान इंटरनेट से कर सकेंगे। डॉक्टर से जांच भी इसके जरिए ही होगी।
4. इंटरनेट ऑफ थिंग्स
सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इंटरनेट से स्वचालित रूप से चला करेंगे। ये ख्वाब धीरे-धीरे हकीकत बन रहा है।
5. ऑनलाइन होम मॉनिटर
लोग इंटरनेट के जरिए अपने घर की लाइव फीड देख सकेंगे। आज लोग इस सुविधा का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं।
6. सोशल मीडिया
दोस्तों और परिवार के निजी वेबसाइट सामान्य हो चुकी होगी, जिस पर आप चैट करेंगे। फेसबुक यही काम कर रहा है।
कहा था, ये भी होगा
7. पुराने डॉटा का इस्तेमाल करके आपके लिए बनेंगे विज्ञापन
8. इंटरनेट पर होगी खेल की लाइव चर्चा
9. आपकी खरीदारी के हिसाब से बनेंगे विज्ञापन
10. वेबसाइट और टीवी से एक साथ प्रसारण
11. ऑनलाइन होंगी कंपनियों की बैठक
12. आपकी पंसद के हिसाब से बनेंगी ढेर सारी वेबसाइट
13. सॉफ्टवेयर से होगा प्रोजेक्ट का प्रबंधन
14. ऑनलाइन होंगी भर्तियां
15. बिजनेस कम्यूनिटी सॉफ्टवेयर

No comments:

Post a Comment